देश : कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड ।24 घंटे में 45 हजार से अधिक मरीज मिले ,मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 
देश में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चाइनीज वायरस के मरीज मिले है ।मालूम हो कि भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 45,720 मामले सामने आए, 1,129मौतें हुईं। देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 है ।

जिसमें 4,26,167सक्रिय मामले है वहीं  7,82,606 ठीक हो चुके हैं ।बीमारी से देश में मृतकों कि संख्या बढ़ कर 29,861 पहुंच चुकी है ।आईसीएमआर के मुताबिक 22 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,50,75,369 है, जिसमें 3,50,823  सैंपलों का टेस्ट कल किया गया ।

मालूम हो कि कई राज्यो में 31 जुलाई तक के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया है उसके बावजूद बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है जो कि चिंता की बात है ।ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है ।

देश : कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड ।24 घंटे में 45 हजार से अधिक मरीज मिले ,मौत का आंकड़ा भी बढ़ा