
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड सुंदर बाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित सिपटिया गांव में पीडीएस दुकान का पंचायत के मुखिया तनवीर आलम ने एक लाभुक का अनाज देकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांव में पीडीएस दुकान खुल जाने से करीब पांच सौ राशनकार्ड धारकों को गांव में ही राशन मिलेगा। वर्तमान में पंचायत में पांच पीडीएस दुकान है।
उन्होंने पीडीएस विक्रेता पंकज कुमार कर्मकार को नियामानुसार अनाज का वितरण करने की बात कही। इस मौके पर सरपंच कासिम अमीन, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य प्रतिनिधी जहूर आलम ताजोउद्दीन सामाजिक कार्यकर्ता नवाब अनवर समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 178





























