बिहार : कोरोना का महा बलास्ट ,24 घंटो में 12 की मौत ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पहुंचा पार

पटना/डेस्क

सूबे में चाइनीस वायरस संक्रमित की संख्या 30,000 के पार पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि राज्य स्वास्थ विभाग ने 20 जुलाई और 21 जुलाई को मिले मरीजों कि सूची जारी की है ।जिसके मुताबिक कुल 1502 नए संक्रमित मरीज इस दौरान मिले है ।20 जुलाई को 772 वही 21 जुलाई को 730 नए मामले अलग अलग जिलों में मिले है ।

राज्य में संक्रमितों की संख्या 30,066 पहुंच चुकी है ।स्वास्थ विभाग के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 10159 सैम्पल की जांच हुई है।अबतक कुल 19876 मरीज ठीक हुए हैं।  वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 9981 है।जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 66.11 है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन से अब तक कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है।

बुधवार को समस्‍तीपुर के सिविल सर्जन की मौत हो गई। इसके पहले मंगलवार को बीजेपी नेता व विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह भी कोरोना के कारण मौत हो गई ।राज्य सरकार के मुताबिक अभी तक बीमारी से 208 लोगो की मौत हुई है ।हालाकि विपक्ष मौत के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगा रहा है ।

बिहार : कोरोना का महा बलास्ट ,24 घंटो में 12 की मौत ।