
कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कमलपुर पंचायत के अलता हाट में शुक्रवार की रात सीरातुन नबी कांफ्रेंस का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर मुफ्ती हैदर अली ने पैंगम्बर हजरत मुहम्मद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर हमें चलने की जरूरत है।इस अवसर पर मौलाना असद नदवी ने कहा कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने हमें जो दर्श दिया है उस पर अमल कर जिंदगी गुजारने की जरूरत है।
जिसमें की दुनियावी जिंदगी भी ठीक ठीक गुजरे और अखिरत भी सही रहे। कांफ्रेंस को मौलाना इजहार कासमी, मुफ्ती जसीम अख्तर ने भी संबोधित किया। कांफ्रेंस का आयोजन सरपंच निशात मुजफ्फर व अन्य ग्रामीणों ने किया।
Post Views: 158