सभी मजिस्ट्रेट ,पुलिस पदाधिकारी,बीडीओ, सीओ, एसएचओ के साथ छठ को लेकर जिलाधिकारी ने की वर्चुअल बैठक से ब्रीफिंग
अपर जिला दंडाधिकारी ने छठ महापर्व को लेकर प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट के साथ किया ब्रीफिंग
किशनगंज /प्रतिनिधि
लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी के साथ रचना भवन डीआरडीए में अपर जिला दंडाधिकारी श्री अनुज कुमार तथा बीडीओ, सीओ, एसएचओ के साथ वर्चुअल माध्यम से डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से छठ पूजा को लेकर ब्रीफिंग किया।
डीएम ने बताया कि छठ व्रत चार दिनों तक चलता है, जिसका प्रारंभ 28 अक्टूबर को नहाय खाय से हो गया है। इस वर्ष यह पर्व दिनांक 28 अक्टूबर से शुरू होकर दिनांक 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करते हुए छठ व्रत का समापन होगा। इस वर्ष 30 अक्टूबर को संध्या में छठ व्रतियों के द्वारा नदी घाटों/ तालाबों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा और 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया जायेगा।
जिलाधिकारी के द्वारा जिलावासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए छठ महापर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी है।
जिलाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता – सह – अपर जिला दंडाधिकारी श्री अनुज कुमार के द्वारा सभी दंडाधिकारियों का ब्रीफिंग करते हुए बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर नदियों, तालाबों और छठ घाटों पर छठ व्रतियों, उनके परिवार के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं के एक साथ एकत्रित होने के कारण अत्याधिक भीड-भाड़़ होना आम बात है। इस कारण विधि-व्यवस्था के मद्देनजर छठ पूजा के दौरान संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पर्याप्त सतर्कता अपेक्षित है।पर्व को शांतिपूर्ण, साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों पर दिनांक 30.10.2022 को 12.30 बजे अपराह्न में अपना स्थान ग्रहण कर एवं दिनांक 31.10.2022 के 12.30 बजे अपराह्न तक प्रतिनियुक्त स्थल पर बने रहने का आदेश दिया गया है। छठ पर्व हेतु नदी घाटों पर अनुमण्डल पदाधिकारी अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोेर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है ताकि आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई किया जा सके। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। छठ पूजा में नदी घाटों, बड़े जलाशयों में निजी नावों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू के द्वारा छठ पर्व शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इस अवसर पर जिले के संवेदनशील और अति महत्वपूर्ण 304 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 8 गश्ती दल दंडाधिकारी किशनगंज मुख्यालय अंतर्गत लगातार भ्रमणशील रहेंगे।साथ ही यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु दंडाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई गई।
डीएम के निदेशानुसार एडीएम श्री अनुज कुमार के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करें एवं इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उसका ससमय खंडन भी करें।
जिलाधिकारी, श्री शास्त्री ने वीसी के माध्यम से ब्रीफिंग कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपने प्रखंड और थाना स्तर पर छठ व्रत शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे।
किसी भी छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष
छठ पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए समाहरणालय, किशनगंज स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06456225152 है। यह नियंत्रण कक्ष 29.10.2022 के पूर्वा0 से शुरू है, जो 31.10.2022 के अपराह्न तक 24 घंटे संचालित रहेगा।
नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्री मो मंजूर आलम,वरीय उप समाहर्त्ता (मो0 8757890980) रहेंगे। आपात स्थिति में सम्पर्क बनाये रखने हेतु नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही, नियंत्रण कक्ष में 15 सुरक्षित दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री संदीप कुमार,जिला भू अर्जन पदाधिकारी रहेंगे।
चिकित्सा व्यवस्था एवं क्यूएमआरटी की प्रतिनियुक्ति
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी छठ घाटों पर आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे।
नदी घाटों/गहरे जलाशयों के किनारे बैरिकेटिंग- सभी छठ घाटों पर श्रद्वालुओं एवं छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ती है। बच्चे, महिलाएं एवं अन्य की गहरे तालावों/जलाशयों में डूबने की आशंका बनी रहती है। छठ व्रत में इस प्रकार की आशंकाओं को दूर करने के लिए गहरे जलाशयों/तालाबो को चिन्हित कर बैरिकेटिंग करने एवं गीताखोरो की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।
सभी अंचल अधिकारी को खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग करवा कर लाल झण्डा लगाने के साथ-साथ बैनर होर्डिंग, लाउडस्पीकर के माध्यम इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।छठ व्रतियों द्वारा घाट पर जाने के लिए छोटी वाहनों का उपयोग होने के कारण प्रायः घाट के आस-पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं आवागमन में भी कठिनाई होती है। जाम की स्थिति से निपटने हेतु छठ घाट के आस-पास स्थल चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि जाम की समस्या न हो।
जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री अनुज कुमार,अपर समाहर्त्ता एवं श्री अजीत प्रताप सिंह चौहान पुलिस उपाधीक्षक (मु0), किशनगंज रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे कर्त्तव्यनिष्ठा तथा कर्मठता के साथ सौंपे गये दायित्वों को निभायेंगे ताकि त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हो।