किशनगंज :महाअष्टमी पूजा के मौके पर टेढ़ागाछ प्रखंड के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड के चारों तरफ नवरात्र की धूम मची है ।शारदीय नवरात्र के आठवें दिन सोमवार को श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी के पूजा अर्चना करते दिखे श्रद्धालु। सप्तमी तिथि को हीं मां का पट खुलते हीं मां के दरबार में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आरती में शामिल होने के लिए पूजा पंडालों में दिन भर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। मेला बाजारों में सुबह से हीं चहल पहल शुरू हो गई। मां के जयकारे से इलाका पूरी तरह से भक्ति में हो गया।

पूजा को लेकर महिलाओं व बच्चों में खास उत्साह दिखाई दिया। मां के दरबार एवं पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए सभी दुर्गा मंदिरों में भक्तों का आने जाने का तांता सुबह से हीं लगा रहा ।मंदिर और पूजा पंडालों की रंग-बिरंगे आकर्षक उपकरणों से मंदिर को सजाया गया है। जगह जगह भव्य व आकर्षक गेट बनाए गए हैं ।वहीं बेणुगढ़ दुर्गा मंदिर, मटियारी, सुहिया,धवेली, फुलवरिया, फतेहपुर, बीबीगंज, दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं बच्चों से लेकर हर उम्र वर्ग के श्रद्धालु माता रानी के जय कारे का उद्घोष करते दिखाई दिए।

महागौरी के पूजा अर्चना के लिए भक्तों का जनसैलाब मंदिरों में उमड़ पड़ा। भक्त अपने और अपने परिवार के लिए महागौरी से सुख समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना किए। माता के भक्त उपवास में रहकर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना किए। दुर्गा पूजा की कमेटी सदस्यों द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जगह जगह सेवादल की तैनाती की गई है। वहीं प्रशासन के तरफ से दुर्गा पूजा को लेकर प्रत्येक चौक चौराहों एवं पूजा पंडालों में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।

सबसे ज्यादा पड़ गई