गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग,पांच लोग झुलसे

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के हवाकोल पंचायत के गम्हरिया गांव स्थित वार्ड नंबर नौ में रविवार की रात्रि गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। ज्ञात हो कि आग लगने से दो घर जलकर पुरी तरह से राख हो गया है।

जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से झुलसने की खबर है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ लाया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सिलेण्डर फटने की घटना रविवार रात 8:00 बजे घटी जिसमें लोग आग से झुलस गए और घर जलकर राख हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत के वार्ड नंबर नौ में उस वक्त अचानक गैस सिलेंडर लीकेज जब लोग खाना बनाने के लिए लोग जा रहे थे। तभी सिलेण्डर में आग लग गया और सिलेण्डर लीकेज हो गया। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ कुंदन कुमार निखिल की देखरेख में इलाज किया गया । घायलों में मुख्य रूप से रेखा देवी,चांद कुमार मांझी, राजा कुमार,रोहनी कुमारी शामिल हैं। सभी घायल ठीक ठाक बताए जा रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई