पदाधिकारियों को अन्तर्कोषांगीय समन्वय स्थापित कर निर्वाचन प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन करने का डीएम ने दिया निर्देश
स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम
किशनगंज /प्रतिनिधि
राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के द्वारा घोषित नगरपालिका आम चुनाव 2022 के सफल संपादन हेतु जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है एवं सभी कोषांग संबंधित कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं।
कार्यों में निरंतरता लाने के क्रम में जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) श्री शास्त्री के द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी कोषागो के नोडल पदाधिकारियों तथा वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना के द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार किशनगंज जिले में नगर परिषद क्षेत्र किशनगंज एवं नगर पंचायत क्षेत्र बहादुरगंज और ठाकुरगंज में मतदान दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को निर्धारित हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) के द्वारा बताया गया कि मतदान ईवीएम के माध्यम से संपादित होने हैं, जिसकी कमिश्निंग की जा रही है।निर्धारित मतदान तिथि को विभिन्न पदों के लिए डाले गए मतों की गणना कृषि उत्पादन एवम बाजार समिति परिसर स्थित चिन्हित मतगणना कक्षों में किया जाएगा।
ईवीएम की कमिश्निंग के दौरान संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निश्चित रूप से निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगरपालिका) के द्वारा दिया गया। कमिश्निंग वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नप) ने कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता,नए ईवीएम का एफएलसी एवं कमिशनिंग,मतदान कर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था संधारण,सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, मतगणना की तैयारियाँ सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया।
डीएम श्री शास्त्री ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 में प्रत्येक नगरपालिका के तीन पद यथा- पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के पद पर ईवीएम द्वारा मतदान कराया जाना है। निर्वाचन प्रक्रिया का हर एक चरण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। नामांकन, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन, मतदान, मतगणना सहित निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक सभी पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना है।
उन्होंने *अन्तर्काेषांगीय समन्वय* सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन करने का निदेश दिया।डीएम ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर निर्वाचन कार्य के लिए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक की नियुक्ति एवं नियुक्ति पत्र का तामिला कराने का निदेश दिया।निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आदर्श मतदान केंद्र और महिला (पिंक)मतदान केंद्र तैयार करवाने का निर्देश दिया।
डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को वृहत प्रशिक्षण देने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि *प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है* । यह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों का *त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय ढंग* से अनुपालन सुनिश्चित करने के योग्य बनाता है। डीएम ने आदर्श आचार संहिता एवं विधि-व्यवस्था संधारण पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया।
उन्होंने नए आए हुए ईवीएम का एफएलसी एवं कमिशनिंग के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया।डीएम ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालयों सहित संबंधित नगर निकायों में स्थानों को क्लस्टर के रूप में चिन्ह्ति किया जाए। क्लस्टर के रूप में चिन्ह्ति किए जाने वाले स्थानों का निर्धारण इस प्रकार किया जाए कि इससे संबद्ध मतदान केन्द्र पर अल्प समय में निश्चित रूप से पहुंचा जा सके। मतदान की तिथि से 48 घंटे पूर्व विधि-व्यवस्था संधारण को ध्यान में रखते हुए सेक्टर दंडाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा यथेष्ट संख्या में ईवीएम मास्टर ट्रेनर को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 में प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन पदाधिकारी तथा पाँच मतदान पदाधिकारी (पी1, पी2, पी3ए, पी3बी एवं पी3सी) शामिल रहेंगे। पाँच मतदान पदाधिकारी में से एक मतदान पदाधिकारी (पी3सी) मतदान केन्द्र पर बायोमेट्रिक(फेस रिकॉग्नाइजेशन) सत्यापन संबंधी कार्य करेंगे। अतः डाटावेस में पर्याप्त संख्या में आईटी कर्मियों को शामिल किया जाना आवश्यक है। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कार्मिकों तथा गश्ती दल दंडाधिकारी-सह-संग्रह दल के मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्ति हेतु *रैण्डमाइजेशन* के लिए मानकों का अनुपालन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि रैण्डमाइजेशन तकनीक से मतदान कर्मियों के चयन में उत्तरदायित्व, पारदर्शिता एवं तटस्थता सुनिश्चित किया जाएगा।
डीएम डॉ. सिंह ने कोविड-19 के संदर्भ में *सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-अनुकूल व्यवहार* सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आयोग द्वारा प्रदत्त विभिन्न पोर्टल/मोबाईल एप पर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न गतिविधियों से संबंधित डिजिटल कार्य को ससमय करने का निदेश दिया।
मालूम हो कि डीएम ने पूर्व में ही सभी वैध अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र/कारतूस का भौतिक सत्यापन/निरीक्षण करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सत्यापन में विफल रहने वाले अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति निलंबित/रद्द करने की कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।
डीएम श्री शास्त्री ने नगरपालिका चुनाव में *उड़न दस्ता (फ्लाईंग स्क्वायड) तथा स्थैतिक निगरानी दल* का मानक के अनुसार गठन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचकों को डराने, धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को उड़न दस्ता (फ्लाईंग स्क्वायड) तथा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विफल किया जाएगा। डीएम ने कहा कि निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नकदी या घूस की कोई भी वस्तु का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना *आईपीसी की धारा 171(ख) और धारा 171(ग) के अंतर्गत अपराध* है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि *स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण* चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
डीएम ने मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी को ससमय मीडियाकर्मियों को प्राधिकार पत्र निर्गत करने तथा उनसे आयोग द्वारा निर्गत दिशानिर्देश का कड़ाई से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया।स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नागरपालिका आम निर्वाचन 2022 का प्रचार प्रसार नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत अवश्य करवाएं।
इसी प्रकार वेबकास्टिंग,ओसीआर कोषांग को मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र पर एजेंसी के माध्यम से कैमरा इंस्टॉल करवाने और कंट्रोल रूम बनवाने का निर्देश दिया गया। हेल्पलाइन कोषांग को जनपरिवाद के समाधान हेतु अवश्य कार्रवाई का निर्देश दिया गया।