किशनगंज /प्रतिनिधि
युवक की मौत से नाराज लोगो ने जनता हाट में सड़क जाम कर दिया है ।जिससे किशनगंज बहादुरगंज पथ पर बीते कई घंटो से आवागमन बाधित है ।नाराज ग्रामीण और परिजन सड़क पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। दरअसल बीते दिनों मिन्हाज निवासी अल्ता बाड़ी थाना बहादुरगंज घायल अवस्था में टाउन थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के निकट मिले थे। जिनका इलाज चल रहा था लेकिन गुरुवार को सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जिसके बाद आज नाराज लोगो ने सड़क जाम कर दिया और जम कर प्रदर्शन करने लगे ।मृतक की पत्नी का कहना है की मिनहाज की मौत सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है। मृतक की पत्नी ने कहा की जमीन विवाद में इससे पहले मिनहाज के जीजा की हत्या की गई और अब साजिश के तहत मिनहाज को भी मार डाला गया ।परिजनों के द्वारा गुरुवार रात को टाउन थाना में भी आवेदन दिया गया था ।
वही आज गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर जमकर बवाल किया है। सड़क जाम की वजह से इस रूट पर आवागमन बाधित हो चुकी है ।वही पुलिस लोगो को समझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।लेकिन परिजन डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए है।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															




























