जेडीयू के द्वारा सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का किया गया आयोजन
किशनगंज /प्रतिनिधि
जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा पूरे बिहार में विकास विरोधी भाजपा द्वारा सामाजिक सोहार्द बिगाड़ने की साज़िश का पर्दाफाश करने के सभी प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया।इसी कड़ी में किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में किशनगंज प्रखंड के गाछपारा एवं कोचाधामन प्रखंड के शीतलनगर में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।
शीतलनगर में मत्स्य जीवी समिति के सचिव क्षमेशवर मंडल की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने बीजीपी की विकास विरोधी नीतियों पर तीखा प्रहार किया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में लोगों से हर क़ीमत पर साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की । उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गिरी राज सिंह के इस आरोप का जोरदार ढंग से खंडन किया जिसमें उन्होंने कहां था कि किशनगंज जिले में हिंदू अल्पसंख्यक भाईयों को बहु संख्यक मुसलमान द्वारा प्रचारित किया जा रहा है। उनके इस आरोप का खंडन किया कि कोचाधामन में हिन्दू भाई को हनुमान चालीसा नहीं पढ़ने दिया जाता है। पूर्व विधायक कोचाधामन ने गिरीराज सिंह को चुनौती दिया कि आपको कोचाधामन में जहां हनुमान चालीसा पढ़ना है आप आके पढ़ सकते हैं। बिहार एवं सीमांचल की जनता गिरी राज सिंह के झांसे में आने वाली नहीं है।आने वाले चुनावों में बिहार एवं देश की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी।जब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन बना है तबसे नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के पेट में दर्द हो रहा है। पूर्व विधायक कोचाधामन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्णियां की सभा में ग़लत तथ्य पेश किया गया।
उन्होंने गृह मंत्री द्वारा अपने भाषण में डा कलाम कृषि कालेज के संबंध में ये घोषना करना कि इसका निर्माण प्रधानमंत्री मोदी ने किया है पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया।जबकि ये जग जाहिर है कि डा कलाम कृषि कालेज का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम को प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद,जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही, मुखिया प्रतिनिधि मोहीबुर रहमान उर्फ राजा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, पूर्व मुखिया बाबुल रशीद,, शेरशाह भारती, मुखिया प्रतिनिधि हरि लाल मंडल,मास्टर राम प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद,आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती,सरपंच तनवीर आलम, सरपंच कासिम, पंचायत समिति सदस्य मंजूर आलम, सज्जाद, फरमान, नाजिम अख्तर,अजय यादव मास्टर पांडव सिंह सहित हजारों जदयू कार्यकर्ता एवं लोग उपस्थित थे।