Search
Close this search box.

पीएम मोदी का जापान दौरा :जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ की द्विपक्षीय बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/ न्यूज लेमनचूस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।मालूम हो की पीएम मोदी आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की इस दुख की घड़ी में आज हम मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैं आया तब शिंजो आबे से काफी लंबी बात हुई थी और कभी सोचा ही नहीं था कि जाने के बाद ऐसी खबर सुनने की नौबत आएगी ।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत एवम जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे।पीएम मोदी ने कहा हम विश्व में समस्याओं के समाधान में एक उचित भूमिका निभाने के लिए समर्थ बनेंगे ।

पीएम मोदी का जापान दौरा :जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ की द्विपक्षीय बैठक

× How can I help you?