भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर किन्नर व युवक ने दे दिया जान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर एक किन्नर व एक युवक ने अपनी जान दे दी। दोनों ने एक ही साथ कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में गया-पीडीडीयू मण्डल के भभुआ रोड स्टेशन के पश्चिम सोमवार की है। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शवों की पहचान करते हुए इसकी सूचना परिजनों को दी गयी।

मृतकों में मृतकों में ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान गवांया युवक यूपी के गाजीपुर जिला स्थित पिरथीपुर गांव निवासी आदित्य पाण्डेय है। वहीं किन्नर की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण के नरायणपुर स्थित कैलाशनगर के वार्ड चार निवासी श्रीराम की पुत्री पूनम कुमारी के रूप में हुई है। जीआरपी ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर किन्नर व युवक ने दे दिया जान