किशनगंज :कोचाधामन थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सोमवार को कोचाधामन थाना परिसर में बीडीओ शम्स तबरेज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर जनप्रतिनिधि, पूजा समिति एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बीडीओ शम्स तबरेज ने कहा कि दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाए इसे लेकर प्रशासन कटिबद्ध है।

इसके लिए सभी की अपेक्षित सहयोग अति आवश्यक है। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने कहा कि दुर्गा पूजा में असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बार कोचाधामन थाना क्षेत्र में 20 स्थानों पर पूजा पंडाल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा पांडालों में डीजे बजाने की मनाही है।

थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने पूजा समितियों को निर्देशित किया कि पूजा पंडालों में पुरुष‌‌ एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए सही व्यवस्था हो,पेयजल समेत अन्य व्यवस्था से पूजा पंडाल लैस हो। साथ ही आगामी पांच अक्तूबर की देर शाम तक चिन्हित जगहों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाए। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया शाहबाज आलम,अबू नसर, राजेंद्र प्रसाद यादव,नसीम अंसारी, मुखिया अब्दुस सलाम सरपंच तनवीर कमाल, पंचायत समिति सदस्य मगफूर आलम, इमरान आलम,बदरे कमाल इत्यादि मौजूद थे

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :कोचाधामन थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित