कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन घायल हो गये। यह घटना के सोमवार की सुबह दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के पास हुई है। इस घटना में यूपी चंदौली के सैयदराजा थाना के तेजोपुर रहनेवाले बाइक सवार रोशन सिंह व सोनू सिंह के अलावे मध्यप्रदेश के जिला सागर अंतर्गत जय साईं नगर निवासी मुन्नालाल प्रजापति है।
घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गयी और घायल हुए बाइक सवार दोनों युवकों समेत तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों का इलाज करते हुए स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 195