किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत मदरसा हाट पदमपुर में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दिया गया। बताते चलें कि शनिवार को जागीर पदमपुर पंचायत के मदरसा हाट पदमपुर में बतशा पोली क्लिनिक बेलवा के बैनरतले एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
एमजीएम कॉलेज के पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. गौहर ताज बेगम ने बताया कि शिविर में अलग-अलग गाँव के आंख,कान,सुगर,बीपी आदि के 200 लोगों का निःशुल्क जांच कर मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. गौहर ताज,इम्तियाज आलम,मोहम्मद असिफ, खुशबू बेगम,नजमुल हक,अब्दुर रहीम,शहाबुद्दीन आदि लोग मौजूद थे।
Post Views: 178