किशनगंज:चोरों से मिल रही पुलिस को चुनौती, दो दुकानों में किया हाथ साफ़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली(किशनगंज) रणविजय

पौआखाली थानाक्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को एकबार फिर से चुनौती दी है। दरअसल नगर के मुख्य बाज़ार में बीते शुक्रवार की रात दो अलग अलग दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों दुकानों के ऊपरी हिस्से का टीन हटाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताते चलें कि पौआखाली नगर स्थित केलाबाड़ी टोला निवासी मो नसीम अख्तर के कपड़े की दुकान एवम नगर के फुलबाड़ी टोला निवासी नरेश देवनाथ के किराना दुकान में चोरों ने एक ही रात को हाथ साफ किया है।इस सम्बंध में कपड़ा व्यवसायी नसीम अख्तर ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें शनिवार की अहले सुबह दुकान खोलने के समय हुई।

उन्होंने बताया कि चोरों ने कपड़ा एवम दुकान में रखे नकदी रुपयों को गायब कर दिया है।वहीं किराना व्यवसायी नरेश देवनाथ ने बताया कि दुकान में रखे बीड़ी-सिगरेट सहित अन्य वस्तुओं समेत गल्ला में रखे खुदरा रुपयों की चोरी हुई है। उधर पिछले तीन चार दिनों में रसिया पंचायत के बलकाडूबा गाँव में और डुमरिया पंचायत के पाँचगाछी गाँव में भी चोरी की घटनाएं घटित होने की लिखित सूचना थाने को दी गई है।

इनसे पूर्व भी नगर बाजार के कई एक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था। कुछ एक मामलों में पीड़ित व्यवसायियों के द्वारा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाने के बाद पुलिस ने जांचोपरांत घटना में संलिप्त चोरों के खिलाफ क़ानूनी कारर्वाई कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज तो दिया था किन्तु, इसके बाद कुछ माह चोरी की घटनाओं पर ब्रेक लगने के बाद पुनः इसकी पुनरावृति से व्यवसायी वर्ग से लेकर आमजन चिंतित नज़र आ रहे हैं। हालाँकि चोरी की घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस प्रशासन जाँच में जुट गई है और जल्द ही पता लगाकर संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी की बात पुलिस ने कही है।

किशनगंज:चोरों से मिल रही पुलिस को चुनौती, दो दुकानों में किया हाथ साफ़