मोहर्रम पर्व के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से टाउन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मोहर्रम पर्व के दौरान शहर मेंशांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्येश्य से टाउन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने बेबाकी से अपनी बातों को रखा और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है।

यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाया जाता है। उम्मीद है की हर पर्व की तरह मोहर्रम भी शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होगा। एसडीएम ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम मनाये जाने की अपील की। सुरक्षा को लेकर शहर के चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जबकि एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि जिलेवासी किसी भी पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं।

एसडीपीओ ने कहा कि पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाऐंगे। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने से बचें। एसडीपीओ ने कहा कि कई बार किसी दूसरे राज्य में घटना घटित होती है और उसे कही और से जोड़कर सोशल मीडिया में वायरल किया जाता है। इस प्रकार का मैसेज पोस्ट करने से बचें। इसके लिए कानून में भी सजा का प्रावधान है। बैठक में सीओ समीर कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह सहित सभी पुलिस पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई