अररिया /अरुण कुमार
गुरुवार से सावन के पावन महीना आरंभ हो गया है. सावन महीना को लेकर पूरा शहर भक्ति में हो गया है. जिले के शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. साथ ही भक्तगण भी शिव की आराधना में लिन होते देखे जा रहे हैं. बाजारों में भी सावन को लेकर गेरुआ वस्त्र का बिक्री जोरों पर है. बाजारों में भी काफी बोल बम के कपड़े व फल की खरीदारी खी जा रही है.मान्यता है कि सावन के सोमवार में व्रत रखने व शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख समृद्धि आती है.सावन के महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं.
सावन के महीने में व्रत रखने से मनवांछित फल भी मिलता है. इस महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी भक्त करते हैं. जिले के सावन के पवित्र माह के आगमन के साथ ही जिले भर के तमाम शिव पार्वती मंदिर में रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय स्थित बाबा खगेश्वरनाथ शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव मंदिर, पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर, माता स्थान शिव मंदिर, जलेश्वर नाथ शिव मंदिर, खरैया बस्ती शिव मंदिर सहित आदि शिव मंदिरों में भी सावन को लेकर रंग रोपण किया गया है.
सभी मंदिरों में सुबह शाम खासकर भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. इसके साथ ही मंदिरों में भी भगवान भोलेनाथ का भजन खूब सुनने को मिल रहा है. इससे पूरा शहर भक्ति में वह बोल बम के जयकारा से गूंज रहा है. इधर मांं काली के साधक नानू बाबा ने बताया कि सावन महीना में भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों को मनोकामना पूर्ण होती है. खासकर सावन महीना का सोमवार का दिन खास होता है. इसलिए कम से कम सावन महीना के सोमवार को दिन भगवान शिव के लिंग पर गंगाजल, दूध, मधु, बेलपत्र, फूल आदि से पूजा करना चाहिए.
काली मंदिर से सोमवार को निकलेगा बाइक बम,सैकड़ों भक्तगण होगें शामिल। मनिहारी से जल भर बाबा खड्गेश्वर नाथ को किया जाएगा जलाभिषेक ।
विश्व प्रसिध्द मां खड्गेश्वरी महा काली सह बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर से सोमवार सुबह पांच बजे सैकड़ों बाइक बम मनिहारी के लिए रवाना होंगे. मनिहारी से जल भर कर बाबा खड्गेश्वर नाथ व अररिया नाथ भोले बाबा जलाभिषेक किया जाऐगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. काली मंदिर के भक्त वार्ड पार्षद सुमित ठाकुर उर्फ छोटू,शुभम कुमार, सुनील कुमार, रोशन कुमार दूबे ने बताया कि सावन माह का पहले सोमवारी के अवसर पर मां खड्गेश्वरी महा काली मंदिर सह बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर से बाइक कावड़ यात्रा निकलेगी. इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर तैयार पूरी कर ली गई है. इस कांवर यात्रा में सैकड़ों भक्त भाग लेंगे. इस बाइक कावड़ यात्रा में सभी भक्त गण भगवा रंग में रहेंगे.वही सभी बम बाईक पर हेलमेट लगाकर भी रहेंगे.