बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
दिघलबैंक बायसी भाया बहादुरगंज राज्य उच्च पथ संख्या 99 से जुड़े प्रस्तावित चौड़ीकरण सड़क निर्माण को लेकर बहादुरगंज एवम दिघलबैंक अंचल से जुड़े एक दर्जन मौजा में शामिल जमीन के रैयतों को भू अर्जन लोक सुनवाई हेतु तिथि एवम स्थान जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के आदेश पर तय कर दिया गया है।
डीएम द्वारा जारी आदेश के तहत बहादुरगंज अंचल में शामिल राजस्व ग्राम तुलसिया, समेशर,बिरनिया,देवोत्तर बिरनिया से जुड़े अधियाचित रकवा जो सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित किया जाना है।सम्बंधित रैयतों को लोक सुनवाई हेतु 13 जुलाई समय 11 बजे दिन में प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।जिसके तहत आज बहादुरगंज में लोक सुनवाई के अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि दिघलबैंक भाया बहादुरगंज बायसी सड़क स्टेट हाईवे 99 में शामिल होने के बाद उक्त सड़क से जुड़ा चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है।स्थानीय लोग दिघलबैंक बायसी सड़क की चौड़ीकरण से जुड़े स्वीकृति को लेकर विभाग एवम सरकार को साधुवाद दिए।उक्त सड़क के चौड़ीकरण होने से नेपाल के सीमापवर्ती क्षेत्र सहित दिघलबैंक,बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर एवम बायसी प्रखंड के लोगों को सुलभ यातायात के सुविधा मिलना तय हो गया है।इसमें सैकडों की तादाद में रैयतधारी मौजूद रहे।