दो चोर को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


पुल निर्माण कार्य हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले सामानों की चोरी कर भाग रहे थे चोर

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गूँजरमारी से नसीमगंज चौक के बीच शिव शक्ति कॉन्ट्रेक्टर एंड सप्लायर कम्पनी के द्वारा पुल एवम पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।जहां कार्य स्थल से दिनांक 11।07।22 की देर रात कार्य स्थल में प्रयोग किये गए लोहे के उपकरणों को चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।

वहीं अहली सुबह साइड के सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों ने चोरी हुए उपकरणों को टेम्पो में लादकर ले जा रहे दो आरोपी को ग्रामीणों के सहयोग से गुणा चौरासी गाँव के समीप पकड़ा एवम सूचना बहादुरगंज पुलिस को दी।
वहीं ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए दोनों आरोपियों एवम पुल निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले लोहे के चोरी हुए उपकरणों के साथ पुलिस ने उन्हें थाना लाया।


थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि पकड़ाए आरोपी की पहचान अकमल यजदानी पिता अलीमुद्दीन एवम नजरुल अंसारी पिता स्व सांठु दोनों साक़ीन गुणा चौरासी के रूप में हुई है।जहां कांड संख्या 197।22 के तहत 379,411,414 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया है।

दो चोर को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किया गिरफ्तार, भेजा जेल