अररिया /बिपुल विश्वास
जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत आंतरिक संसाधन एवं जिले में संचालित भू अर्जन परियोजनाओं से संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से आंतरिक संसाधन, अभियान बसेरा, भू-लगान, लोक भू-अतिक्रमण, सैरात, बासगीतपर्चा, नीलाम-पत्र, ऑनलाइन-भू-स्वामित्त्व प्रमाण पत्र, ऑनलाइन-म्यूटेशन/परिमार्जन, ऑपरेशन भूमि दखल देहनी, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, जल जीवन हरियाली, राज्य सभा/लोकसभा/विधानसभा/विधान परिषद के लंबित आश्वासन/याचिका/प्रश्न की अद्यतन स्थिति, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी/एलपीए, विभिन्न भू अर्जन परियोजनाओं आदि कि स्थिति से संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन से अवगत कराया गया।
संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध जिला अवर निबंधक अररिया द्वारा 77.99%, अवर निबंधन फारबिसगंज द्वारा 52.20% तथा अवर निबंधन जोकीहाट द्वारा 74.90% उपलब्धि प्राप्त किया गया है विद्युत प्रमंडल अररिया द्वारा 61.33% वार्षिक को प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार अन्य विभागों की उपलब्धि की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावे बैठक में आनलाइन दाखिल खारिज, आनलाईन भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, भू-लगान, सैरात, बासगीत पर्चा, भू-अतिक्रमण, नीलाम पत्र, आफपरेशन भूमि दखल देहानी, अभियान बसेरा, सीडब्लूजेसी, आंगबाड़ी केन्द्र भवन हेतु भूमि की उपलब्धता, आदि की गहन समीक्षा की गई।
भू-अर्जन परियोजनाआ अन्तर्गत भारत नेपाल समानान्तर सीमा सड़क परियोजना, अररिया से गलगलिया रेल लाइन परियोजना, एनएचआई 327ई पर आरओबी निर्माण, एनएच 57ए के चौड़ीकरण परियोजना (नया बाइपास फॉरबिसगंज), एनएच 327 ई में अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय उच्च पथ का 4-लेन चौड़ी करण कार्य परियोजना , एनएच 57ए के मिसिंग प्लॉट संबंधी परियोजना, 52वीं वाहिनी एसएसबी अररिया के नियंत्रणाधिन 13 बीओपी एवं बटालियन मुख्यालय निर्माण परियोजना, 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के नियंत्रणाधीन 17 बीओपी निर्माण परियोजना, महानंदा बेसिन (फेज-2) अंतर्गत रतवा नदी पर तटबंध निर्माण परियोजना, अररिया से सुपौल नई बड़ी रेल लाईन निर्माण, एनएच 327 की पर रानीगंज बाईपास/सुकेला मोड/भरगामा वक्र सुधार परियोजना परियोजना, महानंदा बेसिन (फेज-4) अंतर्गत परवान नदी पर बने बांध परियोजना की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं प्राधिकृत एजेंसी तथा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भारत नेपाल पथ निर्माण की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता एवं कार्य एजेंसी को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य प्रगति में तेजी लाना सुनिश्चित करें। अधिग्रहित मौजा का संबंधित रैयतों को जांच उपरांत भुगतना की अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया है।
नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, फारबिसगंज जोगबनी को निर्देशित किया गया कि बड़े बकाया दारों से लंबित राजस्व की वसूली नियमानुसार सुनिश्चित करें ।नगर क्षेत्र में निर्माण हो रहे भवनों का नियमानुसार नक्शा पास करा कर भवन का निर्माण आवश्यक है। बिना नक्शा पास कराए हुए भवनों का निरीक्षण तथा शहरी क्षेत्र में जहां-तहां रोड किनारे रखे हुए वाहनों की जांच अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित वाहनों की नियमानुसार जांच करने का निर्देश दिया गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री राज मोहन झा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर अररिया, फारबिसगंज, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसएसबी कमांडेंट , संबंधित कार्यपालक अभियंता,सभी अंचलाधिकारी एवं कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।