साईं मंदिर से जिले के सांप्रदायिक सौहार्द को मिलेगी मजबूती -डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के तेघरिया स्थित नवनिर्मित साईं मंदिर में साईं भगवान के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी। इस मौके पर भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। तीन दिवसीय पूजनोत्सव के अंतिम दिन भाजपा विधानपार्षद सह एनडीए के उपमुख्य सचेतक डा.
दिलीप कुमार जायसवाल भी पहुंचे और पूजा अर्चना में भाग लिया।

इस मौके पर डॉ जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए का की अद्भुत मंदिर का निर्माण किया गया है और प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर ऐसा महसूस हुआ की उनसे साक्षात बात हो रही है ।वही उन्होंने कहा की साई बाबा के मंदिर में सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगो का आगमन होगा और इससे जिले के सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूती मिलेगी ।बताते चलें कि नवनिर्मित साईं मंदिर में साईं भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा, दूसरे दिन पूजा अर्चना और अंतिम दिन साईं भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस मौके पर मंदिर परिसर की आकर्षक साज सज्जा की गई थी। इस दौरान कृष्णा प्रसाद साहा, संजय साहा, अनूप साहा, अनूप साहा, अधिवक्ता सुरेन प्रसाद साहा, अरुण कुमार साहा, राजवंश वैध, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

साईं मंदिर से जिले के सांप्रदायिक सौहार्द को मिलेगी मजबूती -डॉ दिलीप कुमार जायसवाल