अशांति फैलाने वाले नहीं जाएंगे बख्से -थानाध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज)संवाददाता

पोठिया थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में संजय कुमार राम ने पदभार ग्रहण किया है।इससे पूर्व संजय कुमार राम जिला के गर्वनडांगा थाना में बतौर प्रभारी के रुप में सेवा दे रहें थे।

थानाध्यक्ष के रूप में योगदान करते हुए संजय कुमार राम ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना,अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना व पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना होगा।

उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएगें।

अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वालों लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना मेरी पहली प्राथमिकता है।नए थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त की है।

अशांति फैलाने वाले नहीं जाएंगे बख्से -थानाध्यक्ष