किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत चटर्जी
जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर एक नाबालिग और एक वृद्ध का फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।पहली घटना मोहम्म्दनगर पंचायत के वार्ड 01 स्थित आदिवासी टोला की है जहा घर में लगे आम के पेड़ में दस वर्षीय बच्चे का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया ।मृतक बच्चे की पहचान रंजीत मुर्मू उम्र 10 वर्ष के रूप में हुई है ।
मृतक बच्चे के पिता कुबराज मुर्मू ने कहा की वो अपनी पत्नी के साथ धान रोपनी के लिए गए थे , लौटे तो बच्चे का शव फंदे से लटका हुआ मिला ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही दूसरी घटना लोचा पंचायत के वैसा गोपालगंज गांव का है जहा तालाब किनारे लगे सागवान के पेड़ से 60 वर्षीय बुजुर्ग का लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया ।मृतक की पहचान सगीर पिता समीरुद्दीन के रूप में हुई है।परिजनों के मुताबिक मृतक मछली पकड़कर जीवन यापन करता था।
स्थानीय लोगो ने बताया की मृतक तीन दिन पूर्व ही बेटी के घर से गांव वापस आया था और आज उसका शव तालाब किनारे पेड़ से लटका मिला। घंटना की सूचना पर बहादुरगंज थाना अध्यक्ष चितरंजन यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है ।
उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। दूसरी तरफ एक ही दिन में घटित दो घटनाओं के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है ।