किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराबबंदी को कारगर बनाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। शनिवार रात पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने हलीम चौक के निकट छापेमारी कर डेमार्केट छेदियाबगान निवासी दीपक कुमार मंडल पिता सत्येंद्र मंडल को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जबकि कोचाधामन थाना क्षेत्र के विशनपुर में की गई कार्रवाई के दौरान रवि कुमार चौधरी पिता चैतू लाल, दीनानाथ बहरदार पिता रश्ती लाल बहरदार और राकेश कुमार बहरदार पिता रामू लाल बहरदार को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर रविवार को उनका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच किया गया। जांच में फिट पाये जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 111