रचनात्मक कार्य को प्रगति प्रदान करने के लिए मां भगवती प्रज्ञा मंडल कमेटी का किया गया गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

सोमवार को प्रज्ञा कुटीर अंजु सदन, मोतीबाग में पूर्व जिला समन्वयक राकेश कुमार और हेमंत चौधरी की अध्यक्षता में माँ भगवती प्रज्ञा मंडल के अंतर्गत रचनात्मक कार्य को प्रगति प्रदान करने के लिए युग निर्माण योजना के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक उत्थान संबंधी कार्यों को करने के लिए कमेटी का पुनर्गठन किया गया।

जिसमें श्री श्यामानंद झा , कमलेश ,रूपेश ,सुनील झा ,अर्जुन पोद्दार , पद्मा जी, देव नारायण मंडल आदि सहित कई सक्रिय परिजन की सौम्य उपस्थिति रही। गोष्ठी में कई विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई जिसमें विशेष रूप से लगातार पौधारोपण, महिला जागरण, नशा उन्मूलन और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और रूपरेखा की चर्चा की गई। सांस्कृतिक जन जागरण के साथ साथ शिक्षा और संस्कार पर बल देते हुए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित सेवा निवृत प्रधान शिक्षक श्री श्यामानंद झा ने सारे कार्यक्रमों में युवाओं को विशेष रूप से जोड़ने पर बल दिया।

रचनात्मक कार्य को प्रगति प्रदान करने के लिए मां भगवती प्रज्ञा मंडल कमेटी का किया गया गठन