सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने टोल टैक्स प्लाजा अररिया के खिलाफ दाखिल किया आरटीआई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय दो तरह के आरटीआई  दाखिल किया पहला NAHIN/R/E/22/02862 में नेशनल हाईवे अथोरिटी से पुछा गया है की जब अररिया स्थित हडिया बारा में टोल प्लाजा को स्थापित किया जा रहा था  तो उस समय कितने रुपए की वसुली का लक्ष्य रखा गया था? अब जबकि इस टाल प्लाजा को यहाँ  टोल वसूली करते काफी वक्त हो चुका है तो निर्धारित लक्ष्य के रकम की वसूली कर ली गई है या अभी और बांकी है? अगर वसूली कर ली गई है तो फिर वर्तमान समय में जो वसूली की जा रही है क्या वह आर्थिक अपराध नही है क्या? फिर ऐसे में यह सरकार के साथ भी एक बडा फ्राड है.अगर नहीं तो एकरारनामा की प्रति एंव दोनों हीं स्थिति का प्रिंट कापी उन्होंने अपने दाखिल आरटीआई के माध्यम से मांगा है. 

इसके साथ हीं सामाजिक कार्यकर्ता ने एक और  आरटीआई  NAHIN/R/E/22/02863 दाखिल करते हुए नेशनल हाईवे अथोरिटी  से पुछा है क्या लोकल नंबर की प्राईवेट गाडियों से टोल लेने का कोई एग्रीमेंट है? सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की इस टोल प्लाजा पर रोज लडाई झगड़ा लोकल नंबर की गाडी वालों के साथ होती रहती है.

जिला मुख्यालय अररिया होने के कारण रोज लोगों कोर्ट कचहरी, समाहरणालय, इत्यादि सरकारी जगहों पर अनेक बार जाना होता हो तो क्या अपने हीं जिले में हर बार आने जाने के लिए पैसे देने होंगे? इस बात पर गंभीर सवाल उठाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने अथोरिटी से स्पष्ट रूप से इस संबंधित सभी दस्तावेज की मांग की है और जिला प्रशासन अररिया से इस संदर्भ में संज्ञान लेकर टोल प्लाजा के संचालक पर कारवाई करने की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की इस टाल प्लाजा में उन्हें भारी गड़बड़ी करने की आशंका है जिसके मद्देनजर उन्होंने आईटीआई दाखिल किया है जिसका रिपोर्ट आने के बाद मीडिया के माध्यम से उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने टोल टैक्स प्लाजा अररिया के खिलाफ दाखिल किया आरटीआई