जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अभियोजन एवं एंपावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर जिला पदाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

किशनगंज /संवाददाता

सोमवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “जिला अभियोजन एवं एंपावर्ड कमेटी एवं “ जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अभियोजन पदाधिकारियों को अधिकाधिक वादों में संबंधित न्यायालयों से दोषसिद्ध (Conviction) कराने का निदेश दिया गया। सभी अभियोजन पदाधिकारियों को अभियोजन सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय, किशनगंज से समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक गवाहों को उपस्थित कराने का निदेश दिया गया।
वही जिला अभियोजन एवं Empowered कमेटी की बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) किशनगंज, उत्पाद अधीक्षक किशनगंज, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी किशनगंज एवं सभी अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि उर्वरक की कालाबाजारी रोकने एवं उचित मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध हो, इस हेतु गठित छापामारी दल द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण / छापामारी करेंगे।साथ ही पंचायत स्तर पर कार्यरत कृषि समन्वयक / किसान सलाहकार की उपस्थिति एवं निगरानी में उर्वरक की बिक्री हो, इसका वे विशेष ध्यान रखेंगे तथा नियमित रूप से उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापामारी करते रहेंगे का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीएम ने कहा की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मिट्टी नमूना संग्रहण कर जॉचोपरांत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करायें ताकि किसानों को जानकारी हो सके कि उनके खेत में कितनी उर्वरक की आवश्यकता है, जिससे की फसल की पैदावार अच्छी हो सके।

वही जिला पदाधिकारी द्वारा संचालित सभी योजनाओं / कार्यों की समीक्षा की गई एवं निदेश दिया कि ससमय लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अभियोजन एवं एंपावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित