देश /डेस्क
महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान जारी है । एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायको के साथ गोहाटी में है दूसरी तरह महाराष्ट्र में शिव सैनिक अब हिंसा पर उतारू हो चुके है। बता दे की शिवसैनिको ने कई स्थानों पर शिंदे के पोस्टरों पर कालिख पोत दिया साथ ही पोस्टर फाड़ डाले । वही पुणे में विधायक तानाजी सावंत के ऑफिस में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की।साथ ही दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। कार्यालय और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने गद्दार भी लिख दिया।बता दे की तानाजी इस समय शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं।
गौरतलब हो की शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार सुबह अपने बयान में कहा था कि बागी विधायक मुंबई आकर बात करें। उन्होंने यह भी कहा कि गुवाहाटी में रुके कई विधायक उनके संपर्क में हैं रात में उनकी 10 विधायकों से बातचीत भी हुई थी। आगे थोड़ा धमकी के लहजे में उन्होंने कहा कि शिवसेना को कोई हाइजेक नहीं कर सकता, पैसों के बल पर कोई पार्टी को खरीद नहीं सकता और अगर शिवसैनिक भड़क गए तो आग लग जायेगी।वही एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्भव ठाकरे को पत्र लिखकर विधायको के परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है ।वही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।