कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां आज जातीय जनगणना को लेकर जेडीयू आभार यात्रा निकाली , मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस आभार यात्रा में मंत्री जामा खान, जेडीयू के पूर्व विधायक और सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ पूरे शहर में भ्रमण करते हुए आभार यात्रा निकाला । बिहार में पिछले कुछ महीने पहले ही जातीय जनगणना को लेकर जेडीयू और बीजेपी में भारी मंथन देखने को मिला था लेकिन विपक्षी पार्टियों के सपोर्ट से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जल्द ही जातीय जनगणना करवाने वाले हैं जिसे लेकर सरकार ने होमवर्क पूरा कर लिया है ।

क्या बोले मंत्री जमा खान
वही मंत्री जमा खान ने बताया कि यह सोच नीतीश कुमार की बहुत पहले से ही थी लेकिन यह अब साकार होता दिख रहा है क्योंकि क्योंकि 1931 के बाद अब जाति जनगणना होने वाला है जिसे लेकर सरकार ने 500 करोड़ का बजट भी तैयार किया है अगर जरूरत पड़ी तो सरकार बजट बढ़ा भी सकती है उन्होंने आगे बताया कि जाति जनगणना करने का मुख्य उद्देश्य केवल दबे पिछड़े लोगों को आर्थिक मदद देकर आगे लाना है ताकि वह भी समाज में बराबर का योगदान दे सकें और हमारे सभी कार्यकर्ताओं, विधायको , मंत्रीयो की मांग है कि पूरे देश में जातीय आधार पर जनगणना होना चाहिए। इस दौरान जदयू जिला अध्यक्ष इसरार खान, भभुआ के पूर्व विधायक डॉ प्रमोद सिंह, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य, मंत्री के जिला प्रतिनिधि मुन्ना गिरि, हीरा यादव, दामोदर पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.



























