पशुपालक को सीओ ने प्रदान किया अनुग्रह अनुदान राशि का चेक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियॉ पंचायत के वार्ड नंबर आठ चिल्हनियॉ गांव निवासी भदाई मंडल का विगत दिनों भैस नदी किनारे बाधा था कि अचानक रेतुआ नदी में पानी आ जाने से भैंस नदी की तेज धारा में डूब जाने से मृत्यु हो गई थी।जिसके बाद पशुपालक ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया गया था।

एवं मुआवजे की मांग की गई थी।जिसके बाद सीओ ने कर्मचारी के द्वारा स्थलीय जांच करवाया और मामला सही पाया गया।जिसके बाद अंचला अधिकारी अजय चौधरी ने पशुपालक भदाई मंडल को शुक्रवार को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 16 हजार का चेक प्रदान किया है ।

पशुपालक को सीओ ने प्रदान किया अनुग्रह अनुदान राशि का चेक