किशनगंज /टेढ़ागाछ/ विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित कटाव प्रभावित सुहिया गांव का अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना। जायजा लेने के क्रम में उन्होंने बताया कि कटाव पीड़ित परिवारों की सुची तैयार कर ली गई है । इसमें पांच परिवार कटाव से प्रभावित हुए हैं। जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला में भेजा जाएगा।
श्री चौधरी ने कहा की लगातार हो रहे कटाव को देखते हुए जल निस्सरण विभाग किशनगंज को कटाव रोधी कार्य कराने के लिए प्रतिवेदन तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि जल्द कटाव रोधी कार्य शुरू करवाया जायेगा । वहीं ग्रामीणों ने सीओ से मांग की है कि जल्द कटाव रोधी कार्य शुरू किया जाय जिससे कटाव के जद में आए परिवारों को बचाया जा सके।
Post Views: 136