उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी के खेल मैदान में सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा निर्माण सामग्री रखे जाने से बच्चो को हो रही है परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियॉ पंचयात के उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी के खेल मैदान में सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा निर्माण सामग्री रखे जाने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। विशेष तौर पर दैनिक खेल के आयोजन में शिक्षकों एवं छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ हीं छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। अभिभावकों में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है। विद्यालय परिसर में निर्माण सामग्री गिराने के क्रम में विद्यालय का पहुंच पथ भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

इतना हीं नहीं निर्माण सामग्री का डस्ट उड़ने से उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति में पहले से कमी आई है। इस संबंध में वार्ड सदस्य उमेश कुमार मंडल के नेतृत्व दर्जनों बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय प्रधान से मिलकर स्कूल परिसर से अविलंब निर्माण सामग्री हटवाने की मांग की गई है।


बताते चलें कि मुख्यमंत्री सड़क व प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर संवेदक द्वारा पूरे स्कूल परिसर में बेड मिशाली एवं गिट्टी बालू जगह जगह रखा गया है। जहां ट्रक व जेसीबी का आवागमन लगातार लगा रहता है। जिससे धूलकण उड़ने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। इससे स्वास्थ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। गंदगी के कारण मध्याह्न भोजन बनाने में भी दिक्कत हो रही है। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य भगवान चौधरी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश की छुट्टी में घर चला गया था ।

इसी बीच संवेदक के तरफ से गिट्टी बालू का ढेर जमा कर दिया गया है। विरोध करने के बावजूद संवेदक द्वारा दबंगई दिखाते हुए जबरन विद्यालय परिसर में मटेरियल रखा जा रहा है ।वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने बताया कि विद्यालय परिसर में ऐसे समान रखना अवैध है। श्रीमती कुमारी ने कहा कि मेरे द्वारा लेटर निकाली गई है, अगर कोई विद्यालय परिसर में मक्का मवेशी या अन्य रखा है तो इसकी जिम्मेदारी प्रधाना अध्यापक की है।जांच पड़ताल कराकर संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ऐसे मामले में कार्रवाई का प्रावधान है।

उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी के खेल मैदान में सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा निर्माण सामग्री रखे जाने से बच्चो को हो रही है परेशानी