किशनगंज /सागर चन्द्रा
मोबाइल चोरी कर फरार हो रहे एक चोर को पीड़ित ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दबोच लिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दिलावरगंज निवासी दिलखुश कुमार पिता भरत कुमार को रस्सी की सहायता से बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post Views: 157