कैमूर /भभुआ /ब्रजेश दुबे
देश के संभावित अग्नि वीरों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है उक्त बाते सांसद छेदी पासवान ने कही है। श्री पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की राष्ट्र सेवा का यह चार वर्षों का अवसर सिर्फ चार वर्ष का नहीं बल्कि संपूर्ण जीवन को संवारने और उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाकर देश के सैन्य मानव संसाधन से परिपूर्ण करना है।
श्री पासवान ने कहा भारत को दुनियां के सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण देशों की श्रेण में लाना है। अग्नि वीरों को अन्य सेवाओं से ज्यादा अवसर और सुकुन वाला उनका जीवन काल होगा, जहाँ अनेक अवसर उनके इंतजार में होंगे।वही उन्होंने कहा कि यह सैन्य सेवा का अवसर देश के संभावनाशील युवाओं के लिए सौभाग्य लेकर आया है। इसे विफल करने की चेष्टा देश द्रोही हरक्कत है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए ।
Post Views: 357