Search
Close this search box.

विश्व ड्रग्स दिवस के मौके पर एसएसबी 12 बटालियन में कार्यशाला का हुआ आयोजन, निकाली गई जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सोमवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज के जवानों द्वारा विश्व ड्रग्स दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नशे से आजादी पखवाड़ा दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 के तहत वाहिनी में नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिसमें श्री मुन्ना सिंह कमांडेण्ट, 12वीं वाहिनी द्वारा ओरियंटल स्कूल के छात्रों एवं वाहिनी के बलकर्मियों को नशे के संदर्भ में तथ्यात्मक एवं प्रयोगात्मक ढंग से नशे के विरूद्ध जागरूक किया तथा उन्होने सभी से नशे की बुरी लत से दूर रहने के साथ अपने सगे संबंधियों को नशे के विरूद्ध जागरूक करने की अपील की गई ।

इसके साथ ही किशनगंज के स्थानीय लोगो में नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु एक रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्री मुन्ना सिंह कमांडेण्ट 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज, द्वितीय कमान अधिकारी काईखो अथिखो, उप कमांडेण्ट चौबा अंगोचा, उपकमांडेण्ट पी. बसंता सिंह, उप कमांडेण्ट सनिहे सैल्यु के अलावा मों० जफर अंजुम, श्री अब्बू फैजान सदस्य चाईल्ड हेल्प लाइन किशनगंज, ओरियंटल स्कूल के शिक्षक श्री अजय पाठक, छात्र एवं वाहिनी के सभी अधिनस्थ अधिकारी, बलकर्मी उपस्थित थे ।

विश्व ड्रग्स दिवस के मौके पर एसएसबी 12 बटालियन में कार्यशाला का हुआ आयोजन, निकाली गई जागरूकता रैली

× How can I help you?