भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आईएमए सचिव को सौंपा मांगपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को आईएमए किशनगंज के सचिव को मांगपत्र सौंपा गया है।


भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक द्वारा बताया गया कि भाजयुमो द्वारा विगत दिनों से चल रही कई प्रकार की असामाजिक गतिविधि एवं लूट का अड्डा बन रहे अवैध नर्सिंग होम एवं जांच घर के खिलाफ एक अभियान छेड़ा गया था ।जिसके निमित्त जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य मंत्री को विभिन्न मांगों के साथ मांग पत्र सौंपा गई थी ।जिला पदाधिकारी के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी गठित करने एवं रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था। जिसमें सिविल सर्जन के द्वारा समिति बनाई गई थी एवं संचालित हो रहे नर्सिंग होम को अनुबंधित कराने के लिए आदेश निर्गत हुआ था।

आज एआईएम के द्वारा सभी चिकित्सकों से भी आग्रह किया गया कि वह अतिशीघ्र जिला पदाधिकारी के समक्ष अनुबंधन पत्र सुपुर्द करें । जिसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में एआईएम के सचिव डॉक्टर प्रणय कुणाल से मिलकर मांग पत्र सुपुर्द किया। जिसमें चिकित्सकों के लिए कई प्रकार के मापदंडों को सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया एवं अभिलंब महा जून के पश्चात युवा मोर्चा एक संगठनात्मक समिति बनाकर सभी नर्सिंग होम की जांच कर उसकी रिपोर्ट माननीय स्वास्थ्य मंत्री को सुपुर्द करेगी एवं जून माह के पश्चात चल रहे अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध जिम्मेदार व्यक्तियों की की जिम्मेदारी सुनिश्चित कराने तक आंदोलन =प्रदर्शन एवं जनहित याचिका दायर कर अवैध नर्सिंग होम को बंद कराने का कार्य करेगी।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आईएमए सचिव को सौंपा मांगपत्र