किशनगंज :”आपका प्रशासन आपके द्वारा” कार्यक्रम के तहत दिघलबैंक अंचल के आमजनों से जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया सीधा संवाद

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

शुक्रवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ दिघलबैंक अंचल से किया गया ।

इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम अंचल अन्तर्गत बाढ़ की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारी, दिघलबैंक द्वारा बताया गया कि अंचल दिघलबैंक अन्तर्गत बाढ़ मुक्त उचे स् को राहत शिविर के लिए चिन्हित कर लिया गया है। बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त नीजी नॉव को भी आपदा के समय परिचालन हेतु चिन्हित कर लिया गया है।

समीक्षा बैठक में बाढ़ प्रभावित होने संबंधी तटबंधों की समीक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित कराने, कम्यूनिकेशन प्लान, नॉव का भौतिक सत्यापन, प्लास्टिक सीट की उपलब्धता, सामुदायिक रसोई संचालित करने की तैयारी, पशुओं में टीकाकरण सुनिश्चित कराने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के तहत नल जल की सुविधा, सड़कों की मरम्मति की समीक्षा, पानी का निकास नहीं होने वाले स्थानों का चिन्हित करना, लाईफ जैकेट का भौतिक निरीक्षण करने, आपातकालीन संचालन केन्द्र का जिर्णोद्धार, आश्रय स्थल की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान गोताखोरों की पहचान तैराकी प्रतियोगिता के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से बाढ़ के समय राहत कार्यों अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया है।

आपका प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत दिघलबैंक अंचल के आमजनों से जिला पदाधिकारी द्वारा सीधा संवाद किया गया। इस क्रम में आमजनों द्वारा उठाये गये जन समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों को निराकरण हेतु निदेशित किया गया ।

इस कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय के साथ उप विकास आयुक्त किशनगंज, अपर समाहर्त्ता किशनगंज प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक, अंचलाधिकारी दिघलबैंक एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई