किशनगंज:हवाकोल पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्यपालक सहायक को हटाने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत भवन में कार्यपालक सहायक मोहम्मद सालिक रजा द्वारा नियमित रूप से सेवा नहीं देने से पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में नाराजगी है। हवाकोल के मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि मेरे द्वारा बार बार फोन किया गया पर आज तक फोन रिसीव नहीं किया गया।

जिससे पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं का काम बाधित है । विशेष रूप से विधवा पेंशन योजना कार्य बाधित रहने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय से नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान को उपमुखिया संतोष विश्वास, मोहम्मद कामरान अकमल, मिनहाज हसन, गीता देवी ,सुजीत ठाकुर ,पार्वती देवी, कौसर अलम ,शोभा देवी ,बीबी मरियम, सुरती देवी ,सुरेश ऋषि देव ,सरपंच कलामुद्दीन, शिवनाथ शर्मा आदि पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ को आवेदन सौंपा और कार्यपालक सहायक के विरुद्ध विधि संवत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

किशनगंज:हवाकोल पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्यपालक सहायक को हटाने की मांग की