ऑल बिहार मदरसा टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन किशनगंज का चुनाव हुआ संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के सुभाषपल्ली स्थित अंजुमन मदरसा में ऑल बिहार मदरसा टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन किशनगंज का चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए मुमताज अहमद को निर्विरोध चुना गया। जबकि सचिव पद पर जफर आलम निर्वाचित हुए। सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। वोटिंग की प्रक्रिया में किशनगंज के सातो प्रखंडो के 81 मदरसा शिक्षकों ने हिस्सा लिया।जबकि निर्वाचन प्रक्रिया में हसन जुलकर नैन व पूर्व सचिव तौहीद आलम पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे।

मतगणना के बाद मदरसा तसिमुल उलुम खैखाट मदरसा संख्या 511 के मास्टर जफर आलम को विजयी घोषित किया गया। सर्वसम्मति सेअध्यक्ष चुने जाने के बाद मुमताज अहमद ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मदरसा के विकास व मदरसा शिक्षकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। वहीं नवनियुक्त सचिव मास्टर जफर आलम ने कहा कि मदरसा शिक्षकों के कई मामले है जिसपर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

ऑल बिहार मदरसा टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन किशनगंज का चुनाव हुआ संपन्न