किशनगंज :पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना क्षेत्र के दौला पंचायत स्थित समदा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर घटित घटना में एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरे बच्चे को जिवित मानकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे भी मृत घोषित कर दिया। एक साथ एक ही परिवार के दो बच्चों के मौत की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर समदा वार्ड नंबर पांच निवासी छह वर्षीय मो.सलमान पिता सलामत हुसैन और सात वर्षीय अरबाज आलम पिता गुल मोहम्मद अपने घर के आंगन में लगे चापाकल में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान पैर फिसल जाने से दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। दोनों बच्चों को अचानक गायब देख परिजनों ने हर संभव स्थानों पर उन्हें तलाश किया। काफी तलाश के बाद दोनों बच्चों को पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया। लेकिन तबतक अरबाज की मौत हो गई थी। परंतु सलमान की सांसें चलती देख परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराने की चेष्टा की। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।

किशनगंज :पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम