अग्निवीर योजना :बिहार के सहरसा,छपरा सहित कई जिलों में छात्रों का प्रदर्शन ,रेलवे ट्रैक और सड़क किया जाम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार :केन्द्र सरकार ने अग्निवीर योजना के तहत सेना में 4 साल के लिए बहाली की घोषणा की है.इस घोषणा के बाद बिहार सहित देश के कई हिस्से मे युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है।इसी क्रम में बिहार के जहानाबाद में सैकड़ों युवाओं ने जमकर हंगामा किया है।

बता दे की प्रदर्शनकारी युवाओं  ने सड़क एवं रेल मार्ग को निशाना बनाते हुए जमकर हंगामा किया।छात्रों ने  पटना गया मेमू सवारी गाड़ी को जहानाबाद स्टेशन के समीप रोक कर विरोध प्रदर्शन किया वही ट्रेन रोके जाने की सूचना के बाद रेल पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।पुलिस की सख्ती के बावजूद प्रदर्शनकारी मानने को तैयारी नहीं हैं।

दूसरी तरफ छात्रों ने शहर के स्टेशन इलाके के काको मोड़ के समीप सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया है वहीं सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी है।वही सहरसा जिले में भी नई नीति के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जिले के पटेल मैदान से अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।वही नवादा, आरा,छपरा भी छात्र प्रदर्शन कर रहे है और रेलवे ट्रैक को जाम करने की खबर आ रहीं है ।हालाकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।गौरतलब हो बुधवार को युवकों ने बक्सर ,मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया था। 

अग्निवीर योजना :बिहार के सहरसा,छपरा सहित कई जिलों में छात्रों का प्रदर्शन ,रेलवे ट्रैक और सड़क किया जाम