कुत्ते के आतंक से ग्रामीण परेशान,तीन वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने काटकर किया बुरी तरह घायल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना क्षेत्र के बेलवा और उसके आसपास के इलाके में आवारा कुत्ते का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को 10 वर्षीय बच्चे सहित आधा दर्जन लोगों को काटकर जख्मी करने के बाद रविवार को भी कुत्ते ने एक तीन वर्षीय बच्चे को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया।






घटना के वक्त पीड़ित गुफरान आलम पिता फिरोज आलम अपने घर के सामने खेल रहा था। उसी दौरान अचानक कुत्ते ने उसपर हमला बोल दिया। गुफरान के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत गुफरान की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।






सबसे ज्यादा पड़ गई