किशनगंज:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा लोकनाथ का तिरुधाम दिवस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज :बाबा लोकनाथ का 132वा तिरुधाम दिवस जिले में मंदिर और घरों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था और पुरोहित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ।सुबह से ही भक्तों का मंदिर में ताता लगा रहा। शहर के रूईधासा स्थित चंदन गोस्वामी के घर में हर साल की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम के साथ पूजा की गई और खिचड़ी महा प्रसाद का भोग वितरण किया गया ।पुरोहित संजय भट्टाचार्य द्वारा पूरे विधि विधान से बाबा की पूजा की गई।






श्री गोस्वामी ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भक्त जन काफी संख्या पहुंचे और सभी ने श्रद्धापूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया साथ ही बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।दूसरी तरफ शहर के खगड़ा (बहादुरगंज मोड़)के निकट स्थित बाबा लोकनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तो की भीड़ जुटी रही और सभी ने श्रद्धापूर्वक बाबा की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया ।






किशनगंज:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा लोकनाथ का तिरुधाम दिवस