गर्म दूध गिरने से 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से झुलसी, सदर अस्पताल में इलाज जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के सबार थाना अंतर्गत कुराड़ी के 10 वर्षीय बच्ची के ऊपर गर्म दूध गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि सबार थाना क्षेत्र के कुराड़ी गांव निवासी अमित उपाध्याय की पुत्री अर्पिता कुमारी उम्र 10 वर्ष है।

जहां घर के कमरे में बैठी थी तभी घर के सदस्य ने गर्म दूध लेकर आ रहा था अचानक उसके शरीर पर गिर पड़ा जिससे दूध गिरने से बच्ची गंभीर रूप से झुलस हो गई। वहीं परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायल बच्ची का इलाज किया जा रहा है।












गर्म दूध गिरने से 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से झुलसी, सदर अस्पताल में इलाज जारी