बिजली करंट की चपेट में आने से 21 वर्षीय महिला झुलसी,सदर अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

आज शनिवार को ओरा गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि ओरा गांव निवासी दुर्गा यादव की पत्नी अंशु देवी उम्र 21 वर्ष है। जहां घर के चापाकल में बिजली का अर्थिंग दिया गया था।

वही महिला ने चापाकल पर जैसे ही पानी लेने के लिए गई अचानक चापाकल में बिजली करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से झुलस गई। वही घर के परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पतालभभुआ लाया। जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर झुलसी हुई महिला का इलाज किया जा रहा है।









फाइल फोटो

बिजली करंट की चपेट में आने से 21 वर्षीय महिला झुलसी,सदर अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी