किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 108 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब ऑटो की छत पर बने तहखाने में छिपाकर दालकोला से किशनगंज के रास्ते मधेपुरा ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित ब्लॉक चौक के निकट अपना जाल बिछा दिया था।
शुक्रवार अल सुबह टीम के सदस्यों ने जब किशनगंज की दिशा से तेजरफ्तार आ रही ऑटो को रूकने का इशारा किया तो तस्वीरों ने टीम को चकमा देने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन शराब की बदबू ने तस्करों की सारी पोल खोल कर रख दी। ऑटो के छत पर बने तहखाने से शराब बरामद होते ही टीम के सदस्य भी चौंक उठे। घटना के बाद मधेपुरा जिले के सरोनीकला बिहारीगंज निवासी तस्कर गजेन्द्र पासवान पिता रामदेव पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

