प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि

प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसान भवन में आयोजित किया गया । इसमें कृषकों को खरीफ फसलों के उत्पादन तथा इससे संबंधित विषय पर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों में खरीफ फसल को लेकर जागरूकता लाना तथा इसके उत्पादन में बढ़ोतरी लाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से तकनीक बताना था ।







कार्यक्रम में बीडीओ छाया कुमारी, प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक, अर्राबाड़ी कृषि कॉलेज के वैज्ञानिक डॉ भोलानाथ साह , किशनगंज से डॉक्टर नीरज प्रकाश , परीक्ष्यमाण सहायक निदेशक प्रक्षेत्र ओमप्रकाश आदित्य , सहायक तकनीकी प्रबंधक डमरूधर सरस्वती तथा प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमंत कुमार मौजूद रहे । कार्यक्रम में किसानों को खरीफ फसल को लेकर विशेष जानकारी दी गई तथा बताया गया की किस तरह धान के पैदावार को बढ़ाने के लिए समय पर नियमों का पालन करना है । ताकि पैदावार अधिक से अधिक हो सके और साथ ही साथ किस तरह के मिट्टी किसके लिए उपजाऊ है की विस्तृत जानकारी दी गई । बैठक में सभी पंचायतों के किसान सलाहकार जनप्रतिनिधि तथा कृषक मौजूद रहे ।




प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन