कैमूर:जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं का होगा सर्वे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं से कारण पूछा जाएगा। बता दें कि इस बारे में निर्वाचन विभाग बिहार के संयुक्त सचिव सह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब निर्वाचन विभाग मतदाताओं के बीच जाकर मतदान नहीं करने के कारणों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है।






इस क्रम में कैमूर के मोहनिया और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।जिसकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी। विधानसभा वार किसी एक मतदान केंद्र का चयन कर उससे संबंध मतदाताओं का सर्वे किया जाना है। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल ऐप से यह सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए मतदान केंद्र से संबंधित मतदाता सूची की सहायता ली जा रही है। संबंधित बीएलओ इस कार्य में सहयोग करेंगे।इस सर्वे के क्रम में मतदाताओं से यह पूछा जाएगा कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने मत का प्रयोग क्यों नहीं किया। इससे संबंधित प्रश्नावली भी उपलब्ध कराई गई है।जिसके अनुसार सर्वे में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। आगामी 31 मई तक सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कैमूर के दो विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।दो विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।




कैमूर:जिले में विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं का होगा सर्वे