खारुदह पुलिस कैम्प के पुलिसकर्मियों ने मारुति वैन किया जब्त, कारवाई जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय


पौआखाली थांनान्तर्गत खारुदह पुलिस कैम्प के पुलिसकर्मियों ने बीते बुधवार की रात को एक मारुती वैन को कब्जे में लिया है जिसे पौआखाली थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक उक्त मारुती वैन का कोई वैध कागजात वाहन मालिक के द्वारा अबतक प्रस्तुत नही किया जा सका है जिस कारण उक्त मारुती वैन को पुलिस ने जब्त कर अपनी अभिरक्षा में रखा है।






बताया जाता है कि बुधवार की देर रात को जब्त किये गए मारुती वैन एक सुनसान सड़क पर खड़ी थी जिसमें वाहन चालक मौजूद था। लेकिन खारुदह पुलिस कैम्प के पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत होते ही पुलिस कर्मियों ने वाहन को जब्त कर थाने को सूचना देकर वाहन और वाहन चालक को थाने के हवाले कर दिया है। पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद वाहन चालक को पी आर बांड पर तो छोड़ दिया है। लेकिन वहीं वाहन मालिक के द्वारा वैध कागजात प्रस्तुत नही किए जाने के कारण वाहन को जब्त कर रखा है। मामले में थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने सनहा दर्ज करने की बात कही है।






खारुदह पुलिस कैम्प के पुलिसकर्मियों ने मारुति वैन किया जब्त, कारवाई जारी